गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi said, i have killed rahul gandhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2023 (14:59 IST)

मैंने राहुल गांधी को मार दिया है, हैरान क्यों लग रहे हैं आप?

मैंने राहुल गांधी को मार दिया है, हैरान क्यों लग रहे हैं आप? - Rahul Gandhi said, i have killed rahul gandhi
नई दिल्ली। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को एक अलग ही 'अवतार' में नजर आए। उन्होंने यह कहकर पत्रकारों को ही चौंका दिया कि मैंने राहुल गांधी को मार दिया है। बाद में उन्होंने खुद ही सवाल पूछ लिया- आप हैरान क्यों हो रहे हैं?
 
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि राहुल गांधी आपके दिमाग में है, मैंने राहुल गांधी को मार दिया है। जिस व्यक्ति को आप देख रहे हैं वह राहुल गांधी नहीं है। इसके लिए आपको हिन्दू धर्म को पढ़ना पड़ेगा, शिवजी को पढ़ना पड़ेगा, तब मेरी बात समझ आएगी। मेरे दिमाग में राहुल गांधी है ही नहीं, राहुल भाजपा के दिमाग में है, राहुल आपके दिमाग में है। जहां तक इमेज का सवाल है, आप जैसी चाहें अच्छी या बुरी रख दो। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे सिर्फ काम करना है।
 
...तो चीन से आगे निकलेगा भारत : उन्होंने कहा ‍कि इस देश में काबिल बढ़ई, किसान, मैकेनिक आदि का मजाक उड़ाया जाता है। जिस दिन इन्हें सम्मान मिलने लगेगा, भारत देश चीन से आगे निकल जाएगा। कांग्रेस संगठन से जुड़े सवाल पर राहुल ने इतना ही कहा कि यह बात खरगे जी पूछिए। मेरा लक्ष्य स्पष्ट है। मेरा काम देश की आवाज सामने लाने का है।
 
रंग ला रही है तपस्या : राहुल ने कहा कि कांग्रेस तपस्या वाला संगठन है। कार्यकर्ताओं को तपस्या में लगाते हैं तो इनकी एनर्जी बढ़ती है, जबकि भाजपा पूजा का संगठन है। आरएसएस और भाजपा चाहते हैं कि लोग उनकी पूजा करें। इसका जवाब तो तपस्या ही हो सकता है। इसलिए मैं कह सकता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा सक्सेसफुल है। इसके माध्यम से लाखों लोग तपस्या कर रहे हैं। इस यात्रा का संदेश भी यही है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Free Ration : मुफ्त अनाज वितरण से कई राज्यों में आय असमानता घटी, एसबीआई ने जारी की रिपोर्ट