बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's Twitter account suspended
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अगस्त 2021 (23:11 IST)

राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड, कांग्रेस ने कहा- भेजा गया जवाब

राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड, कांग्रेस ने कहा- भेजा गया जवाब - Rahul Gandhi's Twitter account suspended
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। उसने यह भी कहा कि टि्वटर अकाउंट बहाल होने तक वे सोशल मीडिया के दूसरे मंचों का उपयोग कर जनता की आवाज उठाते रहेंगे।

कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया, राहुल गांधी का अकाउंट अस्थाई रूप से निलंबित हुआ है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। उसने कहा, अकाउंट बहाल होने तक वे सोशल मीडिया के दूसरे मंचों के माध्यम से आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। जय हिंद।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दुष्कर्म और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर टि्वटर पर साझा करने के मामले में राहुल गांधी का अकाउंट अस्थाई रूप से निलंबित हुआ है। टि्वटर ने शुक्रवार रात राहुल गांधी की इस पोस्ट को हटा दिया था।

सूत्रों ने यह भी बताया कि राहुल गांधी का कार्यालय टि्वटर अकाउंट की बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया को पूरा करने में लगा हुआ है और बहुत जल्द यह अकाउंट बहाल हो जाएगा। टि्वटर अकाउंट अस्थाई रूप से निलंबित होने के कारण ही शनिवार को राहुल गांधी अपने टि्वटर हैंडल से कोई ट्वीट नहीं कर सके। उन्होंने शनिवार को दो ओलंपिक पदक विजेताओं नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बधाई दी।

पिछले दिनों राहुल गांधी ने नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात के बाद इसकी तस्वीर को साझा किया था। उसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने टि्वटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था। आयोग का कहना था कि किसी भी नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट करना किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 74 और बाल यौन अपराध रोकथाम कानून (पॉक्सो) की धारा 23 का उल्लंघन है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बाल आयोग के इस कदम को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा था कि उसे केंद्र सरकार को नोटिस देना चाहिए कि देश की राजधानी में नौ साल की बच्ची के साथ ऐसी जघन्य घटना कैसे हुई।(भाषा)