शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Opposition leaders join farmers protest at Jantar Mantar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (13:39 IST)

राहुल गांधी के साथ जंतर मंतर पहुंचे विपक्षी दलों के सांसद, किसानों के समर्थन में प्रदर्शन

Opposition leaders
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत 14 विपक्षी दलों के नेता शुक्रवार को जंतर-मंतर पहुंचे। उन्होंने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया।
 
राहुल गांधी के साथ राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा एवं जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, शिवसेना के संजय राउत और अन्य विपक्षी दलों के नेता किसान संसद पहुंच गए।
 
इन नेताओं यहां किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया और सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की। किसान संसद को विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त है।
 
उल्लेखनीय है कि संसद सत्र के मद्देनजर किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर पिछले कुछ दिनों से सांकेतिक ‘संसद’ का आयोजन किए हुए हैं। किसान संगठनों की मांग तीनों कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने की है।
 
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर