मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Twitter removed Rahul Gandhi's tweet in rape victim case
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अगस्त 2021 (00:28 IST)

रेप पीड़िता मामले में Twitter ने हटाया राहुल गांधी का ट्वीट

रेप पीड़िता मामले में Twitter ने हटाया राहुल गांधी का ट्वीट - Twitter removed Rahul Gandhi's tweet in rape victim case
Twitter ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली में रेप और हत्या मामले की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा की थी। इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने ट्विटर से शिकायत की थी।

राहुल गांधी ने जो तस्वीर साझा की थी उसमें रेप और हत्या मामले की पीड़िता के माता-पिता का चेहरा दिख रहा था। कांग्रेस नेता ने तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा था, माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं। उन्होंने चार अगस्त को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी।
 
उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली के कैंट इलाके में 9 वर्षीय बच्ची की पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बच्ची से रेप का आरोप है। वहीं परिजनों की ट्विटर पर तस्वीर शेयर करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही थीं।