गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi questioned why fear of investigation of investment of public money in Adani group
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2023 (15:41 IST)

राहुल गांधी का सवाल, अडाणी समूह में जनता के पैसे के निवेश की जांच से डर क्यों?

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सवाल किया कि अडाणी समूह में जनता के पैसे का निवेश क्यों किया जा रहा है और सरकार इसकी जांच कराने से डर क्यों रही है। उन्होंने ट्वीट किया, एलआईसी की पूंजी, अडाणी को! एसबीआई की पूंजी, अडाणी को! ईपीएफओ की पूंजी भी अडाणी को! 'मोडानी' के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडाणी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है?

राहुल गांधी ने सवाल किया, प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों? कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रही है।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए थे। अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Mohammad Faizal : मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल की मांग पर सुनवाई करेगा Supreme Court