शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ruckus continues in Parliament over Rahul Gandhi's Lok Sabha membership
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2023 (14:32 IST)

संसद में हंगामा जारी, काले कपड़े पहनकर पहुंचे कांग्रेस सांसद

संसद में हंगामा जारी, काले कपड़े पहनकर पहुंचे कांग्रेस सांसद - Ruckus continues in Parliament over Rahul Gandhi's Lok Sabha membership
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर आए कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को सदन में शोर-शराबा किया। कांग्रेस के 2 सांसदों ने कागज फाड़कर आसन की ओर फेंके, जिसके कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध स्वरूप कांग्रेस सदस्य सदन में काले कपड़े पहनकर आए थे।

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सहित कुछ विपक्ष दलों के सदस्य नारेबाजी करने लगे। कुछ कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आकर तख्तियां दिखा रहे थे। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी काला स्कार्फ पहने हुए थीं। नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला काला कुर्ता पहनकर आए थे।

इसी दौरान कांग्रेस सांसद हिबी इडेन और टीएन प्रतापन को कोई कागज फाड़कर हवा में उछालते हुए भी देखा गया। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, मैं सदन गरिमा के साथ चलाना चाहता हूं। कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि 13 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान पर माफी मांगने की भारतीय जनता पार्टी की मांग और अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के जोर देने के कारण पिछले 2 सप्ताह संसद की कार्यवाही बाधित रही थी। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
खौफ में डॉन, अतीक अहमद को सता रहा है एनकाउंटर का डर Live Updates