शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi on pappu, people used to tell my grand mother gungi gudiya
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (11:08 IST)

'पप्पू' पर राहुल गांधी का जवाब, लोग मेरी दादी को भी गूंगी गुड़िया कहते थे

'पप्पू' पर राहुल गांधी का जवाब, लोग मेरी दादी को भी गूंगी गुड़िया कहते थे - rahul gandhi on pappu, people used to tell my grand mother gungi gudiya
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक साक्षात्कार में कहा कि पप्पू कहलाने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग पहले मेरी दादी इंदिया गांधी को भी गूंगी गुड़िया कहा करते थे। जो आज आयरन लेडी के नाम से जानी जाती है।
 
राहुल गांधी ने 'द बॉम्बे जर्नी' के साथ एक साक्षात्कार में खुद को 'पप्पू' बुलाए जाने पर विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 'पप्पू' कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह विरोधियों के प्रचार अभियान का हिस्सा है। उन्हें पता है कि विरोधियों के दिल में डर बैठ गया है।
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विरोधी हमारी यात्रा से नाखुश हैं इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। मुझे इन नामों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो कहता हूं कि कृपया वे मेरा और नाम लें। यह साक्षात्कार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उस समय लिया गया था जब वह मुंबई में थे। 
 
इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वही लोग जो मुझ पर चौबीसों घंटे हमला करते हैं जो मेरी दादी को गूंगी गुड़िया कहते थे। अचानक गूंगी गुड़िया आयरन लेडी बन गई।
 
ये भी पढ़ें
भारत में भी बढ़ने लगे Corona के नए मामले, 188 नए संक्रमित, 3468 उपचाराधीन, कोई मौत नहीं