मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on Corona Warriors
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (12:35 IST)

राहुल गांधी ने पूछा- कोरोना वॉरियर्स का इतना अपमान क्यों मोदी जी?

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला अनवरत जारी है और शुक्रवार को उन्होंने कोरोना योद्धाओं का डाटा नहीं होने को लेकर घेरा।
 
वायनाड से सांसद गांधी ने ट्वीट किया, 'प्रतिकूल डाटा-मुक्त मोदी सरकार! थाली बजाने, दिया जलाने से ज़्यादा ज़रूरी हैं उनकी सुरक्षा और सम्मान। मोदी सरकार, कोरोना वॉरीअर का इतना अपमान क्यों?'
 
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना योद्धाओं के डाटा के संबंध में राज्यसभा में कहा था कि स्वास्थ्य सेवाएं राज्य सरकार के अंतर्गत हैं, इसलिए केंद्र के पास इस बारे में कोई आंकड़ा नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.10 लाख के पार