गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi never asked me to go to pakistan navjot sidhu
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (14:25 IST)

नवजोत सिद्धू ने पलटी मारी, राहुल ने पाक जाने को नहीं कहा

नवजोत सिद्धू ने पलटी मारी, राहुल ने पाक जाने को नहीं कहा - rahul gandhi never asked me to go to pakistan navjot sidhu
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोतसिंह सिद्धू ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर वह पाकिस्तान के करतारपुर नहीं गए थे।
 
सिद्धू ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि गलत बयानी करने से पहले अपनी जानकारी ठीक कर लीजिए। राहुल गांधी ने मुझे कभी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा। पूरी दुनिया जानती है कि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान के व्यक्तिगत आमंत्रण पर पाकिस्तान गया था। पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री सिद्धू ने शुक्रवार को हैदराबाद में कहा था कि मैं राहुल जी के कहने पर पाकिस्तान गया था।
 
हैदराबाद में पत्रकारों के सवालों के दौरान उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का मजाक भी उड़ाया और कहा कि वह सेना के कैप्टन हैं। , मेरे लिए कैप्टन राहुलजी हैं। राहुल गांधी सिंह के भी कैप्टन हैं।
 
यह पूछने पर कि जब मुख्यमंत्री ने उन्हें करतारपुर नहीं जाने की सलाह दी थी तो वह क्यों गए, सिद्धू का कहना था कि कांग्रेस में हरीश रावत, रणदीपसिंह सुरजेवाला तथा शशि थरूर जैसे कई नेता हैं जिन्होंने उनकी पाकिस्तान यात्रा को अच्छा बताया है। 
    
 
कैप्टन सिंह ने खुद पाकिस्तान का आमंत्रण यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि आतंकवाद फैलाने वाले मुल्क का आमंत्रण वह स्वीकार नहीं कर सकते। इस बीच पंजाब सरकार में एक मंत्री ने कहा है कि श्री सिद्धू को कैप्टन अमरेंदर के मंत्रिमंडल में रहने का नैतिक अधिकार नहीं रह गया है।
ये भी पढ़ें
जी-20 : भारत ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगाम कसने के लिए नौ-सूत्रीय एजेंडा पेश किया