रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (11:42 IST)

सिद्धू ने केसीआर और उनके परिवार की तुलना 'अलीबाबा 40 चोर' से की

सिद्धू ने केसीआर और उनके परिवार की तुलना 'अलीबाबा 40 चोर' से की - Navjot Singh Sidhu
हैदराबाद। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को 'अलीबाबा 40 चोर' जैसा बताया।


सिद्धू ने राव, उनके मंत्री पुत्र केटी रामाराव और सांसद पुत्री कविता तथा दो अन्य रिश्तेदारों की ओर इशारा करते हुए कहा, मैंने अलीबाबा 40 चोर के बारे में सुना था। यह एक पुरानी कहानी है। यहां तेलंगाना में तो अलीबाबा और चार चोर हैं।

कांग्रेस नेता ने यहां कहा कि केसीआर गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व सांसद और तेलंगाना में पार्टी के कार्यकारी प्रमुख मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव कभी भी मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण नहीं दे सकते, क्योंकि यह कानूनी रूप से संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पर उन्हें लोगों को जवाब देना चाहिए कि वे कैसे मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
ये भी पढ़ें
शक्तिशाली भूकंप से हिली अलास्का की धरती, पुल गिरे, सड़कें फटीं (देखें तस्‍वीरें)