मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Powerful earthquake in Alaska
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (11:54 IST)

शक्तिशाली भूकंप से हिली अलास्का की धरती, पुल गिरे, सड़कें फटीं (देखें तस्‍वीरें)

शक्तिशाली भूकंप से हिली अलास्का की धरती, पुल गिरे, सड़कें फटीं (देखें तस्‍वीरें) - Powerful earthquake in Alaska
एंकरेज (अलास्का)। अलास्का के एंकरेज और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। भूकंप से सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यहां 7.0 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भर गई, वे अपने घरों से निकलकर भागने लगे।

भूकंप की तीव्रता को देखते हुए शहर के दक्षिण में स्थित द्वीपों और तटीय क्षेत्रों के लिए संक्षिप्त समय के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई। हालांकि सुनामी नहीं आई और तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का पहला तगड़ा झटका एंकरेज से 12 किलोमीटर उत्तर में महसूस किया गया। एंकरेज अलास्का का सबसे बड़ा शहर है और यहां की कुल आबादी 3 लाख है, वहीं भूकंप के पहले झटके के कुछ मिनट बाद ही 5.7 तीव्रता के अन्य तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद कई घंटों के लिए उड़ान सेवा रद्द कर दी गईं। 
ये भी पढ़ें
क्या थी हनुमानजी की जाति और पहचान, मोदी के मंत्री ने बताई यह चौंकाने वाली बात...