राहुल ने नौकरशाहों को लेकर मोदी पर कसा तंज
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आत्मप्रशंसा के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करने की नौकरशाहों को नसीहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि उन्हें इस मामले में खुद मिसाल देकर उनकी अगुवाई करनी चाहिए।
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मिसाल देकर अगुवाई करना निश्चित रूप से बेहतर होता है। इससे पहले मोदी ने कल नौकरशाहों से कहा था कि वे आत्मप्रशंसा के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करें अथवा जरूरत से ज्यादा समय ऑनलाइन न रहें। प्रधानमंत्री जनता से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सक्रियता से उपयोग करते हैं। मोदी देश में ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
मोदी ने कल प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि तेज निर्णय लेने के परिणामों को लेकर उन्हें भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह जनता के हित में ईमानदार निर्णय लेने वाले अधिकारियों के पीछे खड़े रहेंगे। (भाषा)