गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Election, Fake News, CEO, Twitter,
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 नवंबर 2018 (15:04 IST)

राहुल ट्विटर के सीईओ से मिले, चुनावी माहौल के चलते 'फेक न्यूज' से निपटने पर हुई बात

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर के सहसंस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे से मुलाकात की जिस दौरान दोनों ने 'फेक न्यूज' की समस्या से निपटने के संदर्भ में बात की। गांधी के मुताबिक चर्चित माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के सीईओ ने 'फेक न्यूज' से निपटने के लिए ट्विटर द्वारा उठाए जा रहे कुछ कदमों की जानकारी भी दी।


डोरसे से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर के सहसंस्थापक एवं सीईओ जैक डोरसे से सोमवार सुबह बातचीत हुई। ट्विटर वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक प्रभावशाली संवाद मंच के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा कि जैक ने संवाद को सार्थक बनाने और फेक न्यूज की समस्या से निपटने के लिए उठाए जा रहे कुछ कदमों के बारे में बताया। डोरसे इन दिनों भारत दौरे पर हैं। वे सोमवार को आईआईटी दिल्ली के छात्रों से संवाद करेंगे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया के उड़ान परिचालन निदेशक का लाइसेंस 3 साल के लिए निलंबित