मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. Ghanaram Sahu Congress Voting
Written By
Last Modified: रविवार, 11 नवंबर 2018 (23:42 IST)

छत्तीसगढ़ : मतदान से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, थामेंगे भाजपा का हाथ

छत्तीसगढ़ : मतदान से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, थामेंगे भाजपा का हाथ - Ghanaram Sahu Congress Voting
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष घनाराम साहू ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे सोमवार को अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे।
 
साहू ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और सांसद ताम्रध्वज साहू पर प्रताड़ित करने और साहू समाज को उपेक्षित करने का आरोप लगाया है।
 
पत्र में साहू ने लिखा कि वे पांच साल से पार्टी के उपाध्यक्ष है, लेकिन उनकी कोई पूछपरख नहीं होती, ना ही उन्हें कोई जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण से एक महिला प्रत्याशी का बी फार्म काटकर खुद उनकी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। घनाराम साहू ने कहा कि चुनाव के दौरान उनकी उपेक्षा की जा रही है और इस कारण वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।
 
साहू ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पीसीसी अध्यक्ष को पोस्ट से भेजा है और उसकी एक प्रति सीएम हाउस को भी भेजी है। साहू सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे।