शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. Chhattisgarh SaraiPali seat
Written By
Last Updated : रविवार, 11 नवंबर 2018 (15:23 IST)

छत्तीसगढ़ में सरायपाली सीट का बसपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल

छत्तीसगढ़ में सरायपाली सीट का बसपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल - Chhattisgarh SaraiPali seat
रायपुर। छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिले की सरायपाली विधानसभा सीट के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी छविलाल रात्रे रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
 
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की रविवार को सरायपाली क्षेत्र के झलप में आयोजित चुनावी सभा में बसपा उम्मीदवार रात्रे ने पहुंचकर मंच से कांग्रेस में प्रवेश करने का ऐलान किया। उन्होंने मंच से उपस्थिति लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
 
प्रदेश अध्यक्ष बघेल ने रात्रे का कांग्रेस प्रवेश पर स्वागत किया। बघेल ने राज्य के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया से मंच से ही फोन पर बात भी करवाई। बघेल ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए रमन सरकार पर जमकर निशाना साधा और उस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी सत्ता में आते ही सभी चुनावी वादे पूरा करेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अभिषेक मनु सिंघवी का राजस्थान सरकार पर तीखा हमला, कहा- भाजपा भरोसा खो चुकी है