रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi creating the image of 'Jananayak' on the lines of Narendra Modi?
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (13:10 IST)

नरेंद्र मोदी की तर्ज पर 'जननायक' की छवि गढ़ते राहुल गांधी?

rahul gandhi
2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे को चुनौती देने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी लगातार असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों से मुलाकात एक संदेश देने की कोशिश कर रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को राहुल गांधी राजधानी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। कुलियों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी का एक नया अंदाज देखने  को मिला। राहुल गांधी ने कुली के कपड़ों के हाथ पर बिल्ला लगाकर सिर पर सूटकेस लिए दिखाई दिए। कुलियों से मुलाकात के साथ राहुल गांधी ने उनके साथ बैठक बात कर उनकी समस्याएं भी सुनी।
 
rahul gandhi in ladakh

पार्टी ने राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर की। कांग्रेस पार्टी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा 'जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मिले। हाल में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. आज, राहुल जी उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी...भारत जोड़ो यात्रा जारी है।'

दरअसल भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर की पैदल यात्रा की सफलता के बाद राहुल गांधी लगातार देश के एक आम नागरिक की छवि गढ़ने की कोशिश कर रहे है। वहीं कांग्रेस  पार्टी राहुल गांधी की इमेज को एक जननायक नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रही है।
 

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात से पहले राहुल गांधी ने पिछले दिनों दिल्ली के ही करोल बाग इलाके में एक बाइक मैकेनिक वर्कशॉप पर नजर आए थे, जहां उन्होंने मैकेनक से चर्चा करने के साथ खराब मोटरसाइकिल को सही करने की भी कोशिश करते नजर आए थे। इसके साथ ही राहुल गांधी पिछले दिनों ट्रक ड्राइवर के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा करते भी नजर आए थे। दरअसल राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर के जीवन को समझने की भी कोशिश की।

वहीं भारत जोड़ो यात्रा में किसानों के मुद्दों को जोर-शोर से उठाने वाले राहुल गांधी किसानों के साथ  खेतों में धान की रोपाई भी करते नजर आए थे। पिछले दिनों हरियाणा के सोनीपत जिले के मदीना गांव में राहुल गांधी ने धान की रोपाई में किसानों की मदद की थी. उन्होंने अपनी पैंट को घुटनों तक ऊपर किया और किसानों की तरह काम किया।
 
rahul gandhi repairs bike

राहुल गांधी के लगातार वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं कि राहुल गांधी के कुली वाले  अंदाज पर जिस तरह से भाजपा की ओर फौरन प्रतिक्रिया दी गई वह इस बात का प्रमाण है कि इसका असर हो रहा है। वह कहते हैं कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरा नेरेटिव बदलने की कोशिश कर रहे है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी इस बात को अच्छी तरह से समझ चुके है कि सत्ता की कुंजी आम आदमी के पास है। इसलिए राहुल गांधी जमीन पर उतरकर लोगों के बीच जा रहे है। बात चाहे भारत जोड़ो यात्रा में 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की हो या कुलियों और मैकेनिकों के बीच जाने की राहुल गांधी खुद को आम आदमी से जोड़ने की कोशिश कर रहे है।

वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं कि 2013 से पहले भाजपा और पीआर कंपनियों ने जिस तरह से नरेंद्र मोदी की एक इमेज बनाई थी, ठीक उसी तरह राहुल गांधी की इमेज गढ़ने की कोशिश की जा रही है। 2013 के पहले भाजपा ने नरेंद्र मोदी  को चाय बेचने वाले के साथ उनके बचपन के चुनौतीपूर्ण जीवन को लोगों के सामने रखकर सीधा कनेक्ट किया था, ठीक उसी प्रकार अब राहुल गांधी  कर रहे है। 

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी आम लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद कर उन्हें पार्टी से सीधा जोड़ने की कोशिश कर रहे है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ऐसा कर पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता को भी रिचार्ज करने की कोशिश कर रहे है। राहुल कार्यकर्ताओं को सीधा संदेश देने की कोशिश कर रहे है वह आम जनता के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को समझे और उनसे जुड़ने की कोशिश करे।