गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Congress Vice President
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 दिसंबर 2017 (21:52 IST)

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी सोमवार को दाखिल करेंगे नामांकन

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी सोमवार को दाखिल करेंगे नामांकन - Rahul Gandhi Congress Vice President
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कल नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे।
 
कल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के अनुसार किसी अन्य ने अभी तक पर्चा दाखिल नहीं किया है।
 
चुनाव मैदान में राहुल गांधी के एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं। वह अपनी मां सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी होंगे जो इस पद पर 19 साल से विराजमान हैं।
 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल करेंगे। वरिष्ठ पार्टी नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और अहमद पटेल तथा पार्टी के मुख्यमंत्री प्रस्तावक के रूप में पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईआईटी खडगपुर में 300 से ज्यादा छात्रों को नौकरियां मिलीं