रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks Ajit Dobhal son Shourya
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 4 नवंबर 2017 (12:51 IST)

राहुल के निशाने पर अजित डोभाल का बेटा, कहा- भाजपा की नई पेशकश 'अजित शौर्य गाथा'

राहुल के निशाने पर अजित डोभाल का बेटा, कहा- भाजपा की नई पेशकश 'अजित शौर्य गाथा' - Rahul Gandhi attacks Ajit Dobhal son Shourya
नई दिल्ली। द वायर द्वारा एनएसए अजीत डोभाल के बेटे शौर्य पर किए गए एक खुलासे के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उस पर बड़ा हमला किया है। 
 
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि शाह-जादा की 'अपार सफलता' के बाद भाजपा की नई पेशकश - अजित शौर्य गाथा। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर को भी साक्षा किया है। इस खबर में वेबसाइट द वायर के हवाले से शौर्य डोभाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि ‘द वायर’ ने दावा किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के पुत्र शौर्य की संस्था इंडिया फाउंडेशन में बड़े केंद्रीय मंत्री डायरेक्टर हैं और उन्हें देशी-विदेशी कंपनियों से मदद मिलती है।
 
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शौर्य डोवाल का संस्थान 2014 से पहले तक महज एक ऐसा संगठन था केरल में कट्टरवादी इस्लाम और आदिवासियों के जबरन धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर कुछ ग्राफिक्स बनाता रहता था। वैसे तो यह संगठन 2009 से काम कर रहा था, लेकिन 2014 के बाद से इसकी गतिविधियों में तेजी आई और इसने जबरदस्त तरक्की की। यह तरक्की देखकर आश्चर्य होता है।