गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sikh boy assaulted in US, Sushma Swaraj seeks report
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 4 नवंबर 2017 (11:55 IST)

अमेरिका में सिख लड़के की पिटाई, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

अमेरिका में सिख लड़के की पिटाई, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट - Sikh boy assaulted in US, Sushma Swaraj seeks report
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से वॉशिंगटन राज्य में एक सिख लड़के की कथित पिटाई के मामले में रिपोर्ट मांगी है।
 
खबरों के अनुसार वाशिंगटन राज्य में 14 वर्षीय एक सिख लड़के को उसके सहपाठी ने घूंसे मारे और उसे जमीन पर पटक दिया। सिख लड़के के पिता का दावा है कि उसके बेटे को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह भारतवंशी है।
 
सुषमा ने ट्वीट किया, 'मैंने अमेरिका में सिख लड़के की पिटाई के बारे में खबरें देखी हैं। मैंने अमेरिका में भारतीय दूतावास से घटना के संबंध में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लाजवाब मटर-गोभी की बंगाली खिचड़ी