राहुल ने किया सवाल- क्या प्रधानमंत्री बताएंगे भारतीयों को कब मिलेगा मुफ्त Corona टीका
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 के हालात और इसके टीके पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोनावायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए मुफ्त टीका कब तक लगाया जाएगा।
उन्होंने ट्वीट किया, हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री यह स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोना वायरस का मुफ्त टीका कब तक दिया जाएगा।
देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और टीक के संदर्भ में चर्चा हो सकती है।(भाषा)