गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi and Kejriwal seen together first time
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (23:53 IST)

पहली बार केजरीवाल के साथ दिखे राहुल गांधी, कहा- भाजपा को हराने के लिए साथ करेंगे काम

पहली बार केजरीवाल के साथ दिखे राहुल गांधी, कहा- भाजपा को हराने के लिए साथ करेंगे काम - Rahul Gandhi and Kejriwal seen together first time
नई दिल्ली। विपक्ष के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को एक बैठक की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पहली बार एकसाथ देखा गया। इस बैठक में नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग के खिलाफ लड़ने के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम के साथ काम करने का निर्णय किया।
 
गांधी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी नेताओं ने एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाए जाने पर सहमति जताई। बैठक की मेजबानी राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अपने आवास पर की थी। उन्होंने कहा, 'हम भाजपा को हराने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।'
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वार्ता को सकारात्मक बताया और कहा कि विपक्ष साथ मिलकर काम करेगा। यह बैठक इसका संकेत देती है कि कांग्रेस और आप गठबंधन कर सकती हैं। आप के 2015 में दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से दोनों ही दल एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं।
 
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक को फलदायी करार दिया और कहा कि हम चुनाव पूर्व गठबंधन करेंगे।
 
तेदेपा प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भारत को बचाने की एक लोकतांत्रिक मजबूरी है जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला ने बैठक को अच्छा करार दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कहीं आप तो नहीं करते Whatsapp पर यह काम वरना लग सकता है बैन...