गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi and hardik patel secret meeting
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (14:43 IST)

राहुल और हार्दिक पटेल की 'गुप्त मीटिंग'

राहुल और हार्दिक पटेल की 'गुप्त मीटिंग' - rahul gandhi and hardik patel secret meeting
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चली है। एक ओर जहां भाजपा पाटीदार से सहमति में लगी है वही कांग्रेस पाटीदारों के समर्थन के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। इस पटेल नेता भी पाला बदलने में लगे हैं। इस बीच राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की गुप्त मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि हार्दिक के मन में क्या है। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद अब हार्दिक की बारी है।
 
टाइम्स नाउ के मुताबिक सोमवार को राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से हार्दिक पटेल ने मुलाकात की और यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली। एक वीडियो सामने आया है जिसमें 24 वर्षीय पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ मीटिंग करने के लिए अहमदाबाद के एक होटल के एलिवेटर के अंदर जाते दिख रहे हैं। हालांकि हार्दिक पटेल के एक साथी ने ऐसी कोई भी मुलाकात होने का खंडन किया है।
 
अहमदाबाद के उमेद होटल की रविवार रात 11.53 से सोमवार शाम 4.14 तक की पांच सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं। इन फुटेज में हार्दिक पटेल होटल के अंदर जाते और बाहर निकलते दिख रहे हैं। राहुल गांधी अहमदाबाद के उमेद होटल में सोमवार की सुबह से थे, जबकि गुजरात के एआईसीसी मेंबर इनचार्ज अशोक गहलोत रविवार की शाम से ही मीटिंग ले रहे थे।
 
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने होटल में हार्दिक पटेल से मुलाकात की, उस दौरान वहां भाजपा छोड़ चुके निखिल सवानी, अल्पेश ठाकुर, अशोक गहलोत और गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी भी मौजूद थे।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हार्दिक ने कहा है कि उनकी मुलाकात कांग्रेसी नेताओं से तो हुई लेकिन राहुल गांधी से कोई मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी से मेरी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन अशोक गहलोत और सोलंकी से मुलाकात हुई, जिसमें मैंने पाटीदार समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।’
 
हार्दिक ने कहा कि अगर वह राहुल गांधी से मिले होते तो पब्लिक में मिलते। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से चुपके से क्यों मिलूंगा। मैं पब्लिक में मुलाकात करूंगा, जिससे कि मुझे और ज्यादा बल मिलेगा।’
 
भरतसिंह सोलंकी ने हार्दिक की बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हार्दिक ने मेरे से, गहलोतजी से और अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की, लेकिन राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हुई। हालांकि दोनों एक ही होटल में थे लेकिन मुलाकात नहीं हुई।’