• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Reshma and Varun said- Hardik Patel Congress agent
Written By
Last Updated :अहमदाबाद। , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (14:43 IST)

रेशमा और वरुण ने कहा- हार्दिक पटेल कांग्रेस के एजेंट, प्रेसवार्ता में हंगामा

Gujarat Elections 2017
गुजरात में चुनावी माहौल के बीच दो दिन पूर्व ही में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास को छोड़कर के सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए हार्दिक के पूर्व सहयोगी और पास के प्रवक्ता वरुण पटेल तथा महिला नेता रेशमा पटेल की सोमवार देर रात अहमदाबाद शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को पास के हार्दिक पटेल के कुछ कथित कार्यकर्ताओं के हंगामे के चलते स्थगित कर देना पड़ा।
 
यहां राजपथ क्लब के पास शबरी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता रात करीब साढ़े दस बजे शुरू हुई। रेशमा इस दौरान हार्दिक पर कांग्रेस का एजेंट और समाज का गद्दार होने के आरोप लगा रही थीं। उन्होंने उन्हें खुल कर राजनीति में आने की चुनौती दी। वरूण ने भी कई तरह के सवाल उठाए तभी अचानक वहां पहुंचे पास के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
 
उन्होंने पत्रकारों को वहां से चले जाने को कहा और नारेबाजी करने लगे। इनमें से एक ने कहा कि वह रेशमा और वरूण जैसे गद्दारों का विरोध करने आए हैं।
 
उधर रेशमा ने कहा कि यह कांग्रेस के मुट्ठी भर एजेंट हैं और वह इनसे डरने वाली नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पाटीदार समाज की तीन प्रमुख मांगे मान ली है तथा साफ कह दिया है कि इसे ओबीसी के तौर पर आरक्षण देना संभव नहीं है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है और हार्दिक भी उसका एजेंट बन कर समाज को भ्रमित कर रहा है। हंगामे के बीच वरूण और रेशमा ने भी नारेबाजी की। (वार्ता)