बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi gujarat rally
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (11:20 IST)

हार्दिक से मुलाकात कर सकते हैं राहुल गांधी

हार्दिक से मुलाकात कर सकते हैं राहुल गांधी - Rahul Gandhi gujarat rally
नई दिल्ली। उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचेगें। राहुल गांधीनगर में कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘नवसर्जन गुजरात जनादेश’ रैली में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे पाटीदार, दलित और ओबीसी नेताओं को साधने का प्रयास करेंगे।
 
कांग्रेस ने गुजरात फतह करने के लिए अलग-अलग समाज को लुभाने का कार्य तब से शुरू किया था जब से पाटीदार आंदोलन अपने चरम पर था। इस क्रम में इस रैली में ही ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर कांग्रेस पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होंगे। गौरतलब है कि अल्पेश ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। दूसरी ओर ऐसी भी खबर है कि राहुल गांधी पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से भी मुलाकात कर सकते हैं। राहुल गांधी के गुजरात आगमन पर हार्दिक पटेल पहले ही उनका स्वागत कर चुके हैं।
 
तकरीबन 22 साल से गुजरात में सत्ता से बाहर कांग्रेस हार्दिक पटेल, मेवानी और ठाकुर जैसे नेताओं को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रही है। इन नेताओं के पास अपने अपने समुदायों में खासा जनाधार है कांग्रेस के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने बताया कि, ‘राहुल गांधी अहमदाबाद आ रहे हैं। हमने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के हार्दिक पटेल और अन्य नेताओं को आमंत्रित किया है। उन्होंने हमें एक मांगपत्र दिया था और हम उनकी मांगों के प्रति सकारात्मक हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘रैली से पहले राहुलजी उनके साथ एक बैठक करेंगे और सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उन्हें कांग्रेस का समर्थन करने के लिए आमंत्रित करेंगे।’ सोलंकी ने कहा, ‘हमने रैली के बाद अलग से दलित नेता जिग्नेश मेवानी और अन्य लोगों को आमंत्रित किया है। राहुलजी उनसे मिलेंगे और उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’
 
उन्होंने कहा कि ओबीसी एकता मंच के नेता ठाकुर  रैली में अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। खबर है कि गुजरात के अपने दौरे के दौरान राहुल राज्य के जनता दल (यू) के नेता छोटू वासवा से भी मुलाकात कर सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
डोकलाम विवाद : जानिए कैसे सुलझा पूरा विवाद