शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Plane crashes in Russia, 49 people including crew members on board
Last Updated : गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (14:14 IST)

रूस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, क्रू मेंबर समेत 49 लोगों की मौत, मलबा मिला

Plane crash in Russia
Plane crash in Russia: रूस में एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान के चीन सीमा के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। विमान में क्रू मेंबर समेत 49 लोग सवार थे। दुर्घटना से पहले विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) से संपर्क टूट गया था। विमान चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में ये हादसा हुआ है। यह विमान अंगारा एयरलाइंस का था। 
 
शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक लगभग 570 किलोमीटर की उड़ान पर था। चालक दल समेत विमान में 50 लोग सवार थे। आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक विमान अपने गंतव्य से कई किलोमीटर पहले रडार से गायब हो गया था।

रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि विमान का 'जलता हुआ मलबा' मिला है। हालांकि मंत्रालय ने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी। खबर है कि विमान में सवार सभी लोगों मौत हो गई।
 
क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि एएन-24 यात्री विमान में 5 बच्चों समेत 43 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा शहर जा रहा था। साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह विमान टिंडा हवाई अड्डे से कई मील दूर राडार से गायब हो गया था और हवाई यातायात नियंत्रकों से इसका संपर्क टूट गया था। (एजेंसी/वेबदुनिया) File Photo
Edited by: Vrijendra Singh Jhala