रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah, Congress, Gujarat Election Rally
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (18:51 IST)

किसने की अमित शाह की तुलना जनरल डायर से...

किसने की अमित शाह की तुलना जनरल डायर से... - Amit Shah, Congress, Gujarat Election Rally
गांधीनगर। कांग्रेस ने गुजरात में हार्दिक पटेल की अगुवाई में आरक्षण आंदोलन चला रहे राजनीतिक रूप से दबंग पाटीदार समुदाय को रिझाने के प्रयास में सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना एक सार्वजनिक मंच से जालियांवाला बाग कांड के खलनायक जनरल डायर से की।
 
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास की अगस्त 2015 में अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान पर हुई विशाल आरक्षण रैली के दौरान इसके नेताओं पर हुई पुलिस कार्रवाई के लिए हार्दिक समेत इस संगठन के नेता शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें जनरल डायर कह कर तंज कसते रहे हैं।
 
हार्दिक को पार्टी में आने का खुला निमंत्रण दे चुके कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी ने आज यहां राहुल गांधी की मौजूदगी में एक सभा में कहा कि अमित शाह को सब जानते हैं। जनरल डायर का नाम सुना ही है। जिस समाज ने भाजपा को थोक में वोट दिया, धन से इसकी मदद की उसके साथ क्या सलूक किया गया।
 
उन्होंने दावा किया कि गुजरात में एक नया वातावरण बन रहा है। पटेल (पाटीदार), बनिया, ब्राह्मण, अन्य पिछडा वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक हर वर्ग भाजपा के 22 साल के शासन से ऊब गया है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
लगता है मोदीजी ने अब खाना शुरू कर दिया : राहुल गांधी