गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rafael Fighter Aircraft Deal
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 नवंबर 2018 (16:40 IST)

राफेल डील, केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपा लिफाफा, बताई कीमत

राफेल डील, केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपा लिफाफा, बताई कीमत - Rafael Fighter Aircraft Deal
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान की कीमतों की विस्तृत जानकारी संबंधी हलफनामा सोमवार को उच्चतम न्यायालय में दायर कर दिया। केंद्र ने सीलबंद लिफाफे में नौ पृष्ठों में यह हलफनामा दायर किया है, जिसमें उसने राफेल विमानों की कीमत की जानकारी दी है।


सूत्रों ने बताया कि सरकार ने '36 राफेल विमानों को खरीदने की निर्णय प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी' शीर्षक के साथ न्यायालय को हलफनामा सौंपा है। शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई को सरकार से विमानों की कीमत बताने के लिए कहा था।

सरकार ने कहा है कि विमान खरीद सौदे में हर जरूरी कदम उठाया गया है तथा रक्षा खरीद से जुड़े सभी नियमों का पालन किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला