गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram temple Construction case in Ayodhya
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 नवंबर 2018 (09:09 IST)

राम मंदिर निर्माण के लिए साधु-संतों ने बनाई 'खास योजना', सरकार पर ऐसे बनाएंगे दबाव

राम मंदिर निर्माण के लिए साधु-संतों ने बनाई 'खास योजना', सरकार पर ऐसे बनाएंगे दबाव - Ram temple Construction case in Ayodhya
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर अध्यादेश लाने का दबाव बनाने के लिए  अखिल भारतीय संत समिति ने योजना बनाई है। समिति ने देशभर के 500 जिलों में बैठक करने का फैसला लिया है।


हिन्दू संतों की शीर्ष संस्था ने रविवार को प्रस्ताव पारित कर कहा कि उसकी ओर से 500 जिलों में जनसभाओं का आयोजन होगा। इसमें लोगों से अध्यादेश को लेकर समर्थन मांगा जाएगा। इन बैठकों की शुरुआत 25 नवंबर से अयोध्या में जनसभा के साथ होगी।

समिति का दो दिवसीय सम्मेलन इस राय के साथ समाप्त हुआ कि सरकार को मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए कानून बनाना चाहिए। प्रस्ताव में कहा गया है कि हम इस बात से दुखी हैं कि सरकार मंदिर निर्माण में देरी कर रही है, लेकिन सामाजिक मुद्दों और हिन्दू समाज के प्रति सरकार के कामों से हमें खुशी है। हमें उम्मीद है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए सरकार जल्दी ही कदम उठाएगी।
ये भी पढ़ें
कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच आया चीन, दोनों देश बातचीत से निकालें विवाद का हल