• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. EPF shareholders
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (08:54 IST)

पीएफ योजना से एक साल में 1.45 करोड़ से अधिक अंशधारक जुड़े, सरकार ने जारी किए आंकड़े

पीएफ योजना से एक साल में 1.45 करोड़ से अधिक अंशधारक जुड़े, सरकार ने जारी किए आंकड़े - EPF shareholders
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) योजना के तहत सितंबर 2017 से अगस्त 2018 तक 1.45 करोड़ नए अंशधारक जुड़े हैं। सरकार ने संगठित क्षेत्र में रोजगार के आंकड़े बृहस्पतिवार को जारी किए। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय अप्रैल 2018 से संगठित क्षेत्र में रोजगार के आंकड़े जारी कर रहा है।


मंत्रालय इसके लिए उन अंशधारकों की संख्या के बारे में सूचना का उपयोग करता है, जिन्होंने तीन बड़ी योजनाओं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआईसी) तथा राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) का लाभ लिया या उससे जुड़े।

आंकड़ों के अनुसार ईपीएफ से जुड़ने वाले नए अंशधारकों की संख्या सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के बीच 1,45,63,864 रही। इसके मुताबिक करीब 91 लाख कर्मचारी भविष्य निधि योजना के दायरे से बाहर हुए। हालांकि ईपीएफओ के दायरे से बाहर होने वाले करीब 18.55 लाख अंशधारकों ने फिर से इस अवधि के दौरान योगदान देना शुरू किया।

मंत्रालय के अनुसार सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के बीच एनपीएस के तहत जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 6,89,385 रही। सरकार मासिक आधार पर ईएसआईसी अंशधारकों की संख्या भी जारी करती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सावधान, गूगल प्ले स्टोर पर कई बैंकों के फर्जी एप, आपका हो रहा है यह बड़ा नुकसान