• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pushkar Dhami takes oath as uttarakhand CM
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मार्च 2022 (15:20 IST)

पुष्कर धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री

पुष्कर धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री - Pushkar Dhami takes oath as uttarakhand CM
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा, उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्‍टर समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्‍यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे।

देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ समारोह में मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी के अलावा सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास, और सौरभ बहुगुणा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
 
4 बार विधायक चुने गए प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। उत्तराखंडी वेशभूषा में शपथ लेकर रेखा आर्य ने भी लोगों कर दिल जीत लिया।