पुणे पोर्शे कार हादसे से पहले 90 मिनट में 48 हजार की शराब गटक गया था रईसजादा
Pune Porsche Accident : पुणे पोर्श कार से हुए हादसे के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पहले नाबालिग को निबंध लिखवाकर जमानत दे दी गई। इसके बाद पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद खबर आई थी कि रईसजादे के दादा सुरेंद्र अग्रवाल का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन था।
48 हजार की शराब गटकी: पुणे के कमिश्नर ने बताया कि आरोपी 18 मई की रात कोजी पब गया था। वहां उसे 90 मिनट में 48 हजार का बिल चुकाया था। शराब पीते हुआ उसका सीसीटीवी सामने आया था। रात करीब 2 बजे हादसा हुआ। पुलिस ने कहा है कि 17 वर्षीय आरोपी दुर्घटना के समय भारी नशे में था। उस वक्त कार की स्पीड 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। मध्य प्रदेश के रहने वाले दो इंजीनियर- अश्विनी कोष्ठा और अनीश अवधिया को कुचल दिया था। इससे दोनों की मौत हो गई।
निबंध लिखवाकर छोड़ा था : बता दें कि हादसे के बाद उसे 15 घंटे के भीतर मामूली शर्तों पर जमानत दे दी गई। जेजे बोर्ड ने उसे सड़क दुर्घटनाओं पर 300 शब्दों का निबंध लिखने को कहा था। लेकिन लोगों में गुस्सा फैल गया। किशोर न्याय बोर्ड ने बाद में आदेश में संशोधन किया और उसे एक वयस्क के रूप में मुकदमा चलाने की अनुमति के लिए पुलिस की याचिका पर फैसला होने तक बाल सुधार गृह में भेज दिया।
ड्राइवर को किया नजरबंद : बता दें कि एक खबर यह भी सामने आई थी कि परिवार वालों ने दावा किया था कि हादसे के वक्त उनका फैमिली ड्राइवर कार चला रहा था। ड्राइवर ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था, हालांकि बाद में ड्राइवर अपने बयान से बदल गया। लेकिन आरोपी बेटे के पिता विशाल अग्रवाल के परिवार वालों ने ड्राइवर से कहा था कि वे उसे पुलिस से रिहा करवा लेंगे, लेकिन ड्राइवर नहीं माना। बाद में यह खबर भी आई थी कि अग्रवाल फैमिली ने ड्राइवर को अपने घर में नजरबंद कर दिया था।
Edited by Navin Rangiyal