रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PSLV.C 38, ISRO, Satellite launch
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (23:12 IST)

आसमान में भारत की आंख और तेज होगी

आसमान में भारत की आंख और तेज होगी - PSLV.C 38, ISRO, Satellite launch
हैदराबाद। भारत की 'आसमान में आंख' और तेज एवं व्यापक होने वाली है क्योंकि कल श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से कार्टोसैट 2 श्रृंखला का तीसरा स्पेसक्रॉफ्ट प्रक्षेपित किया जाने वाला है जो कि रक्षाबलों के लिए है।

इसरो सूत्रों ने कहा कि इस श्रृंखला के पूर्ववर्ती उपग्रह का रिसॉल्यूशन 0.8 मीटर था और उसने भारत के पड़ोस की जो तस्वीरें लीं। उसने भारत को गत वर्ष नियंत्रण रेखा के पार सात आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमला करने में मदद मिली।

नवीनतम दूर संवेदी उपग्रह कल सुबह पीएसएलवी.सी38 के जरिए प्रक्षेपित किया जाना है। इसका रिसॉल्यूशन 0.6 मीटर है। इसका मतलब है कि वह छोटी चीजों का भी पता लगा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रेमी के घर गई प्रेमिका की बारात पर पथराव