गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Proud of him, says father of IAF pilot Abhinandan Varthaman letter viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (14:03 IST)

विंग कमांडर अभिनंदन के पिता ने लिखा भावुक पत्र, कहा दुश्मन से न डरने वाला सच्चा सिपाही है बेटा, मुझे गर्व है

विंग कमांडर अभिनंदन के पिता ने लिखा भावुक पत्र, कहा दुश्मन से न डरने वाला सच्चा सिपाही है बेटा, मुझे गर्व है - Proud of him, says father of IAF pilot Abhinandan Varthaman letter viral
पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने वाले विंग कमांडर अभिनंदन भले ही इस समय पाक सेना की हिरासत में हैं लेकिन उनके फौजी पिता का जज्बा देखकर हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि विंग कमांडर अभिनंदन के पिता सिम्हाकुट्टी वर्धमान वायुसेना में एयर मार्शल रहे हैं।
 
सोशल मीडिया पर अभिनंदन के पिता का लिखा पत्र वायरल हो गया। उन्होंने इस खत में लिखा है कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है। हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि अभिनंदन जिंदा हैं, वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं। 
 
अपने बेटे पर फख्र करते हुए पिता आगे लिखते हैं कि देखो मेरा बेटा कितनी निडरता से बात कर रहा है। एक सच्चे सिपाही की तरह। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं उसके साथ हैं और वह जल्द सकुशल घर वापसी करेगा। उन्होंने सभी हमदर्दों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कठिन घड़ी में उनका साथ और दुआएं हमें ताकत दे रही हैं।
ये भी पढ़ें
भारत-पाक तनाव पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, आने वाली है अच्छी खबर