मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Promised Ram raj, delivered gunda raj: Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2020 (12:24 IST)

राहुल ने यूपी सरकार पर निशाना साधा, कहा-वादा था रामराज का, दे दिया गुंडाराज

राहुल ने यूपी सरकार पर निशाना साधा, कहा-वादा था रामराज का, दे दिया गुंडाराज - Promised Ram raj, delivered gunda raj: Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गाजियाबाद में एक पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में 'रामराज' का वादा किया गया था, लेकिन 'गुंडाराज' दे दिया गया।
उन्होंने ट्वीट किया कि अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।'
 
गौरतलब है कि बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के मौत हो गई। जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें विजय नगर इलाके में उनके घर के पास सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे गोली मारी गई थी। (भाषा)