बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ministry of Defense contracts with BEML
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (23:12 IST)

भारतीय सेना की ताकत में होगा इजाफा, रक्षा मंत्रालय ने BEML के साथ किया अनुबंध

Indian Army
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत अर्थ मूवर्स (बीईएमएल) के साथ टैंक टी -90 एस/एसके के लिए 1,512 बारुदी सुरंग खोदने वाले उपकरण खरीदने का अनुबंध किया है। इस अनुबंध की अनुमानित लागत 557 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
 
‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिए किए गए इस अनुबंध में इन टैंकों में प्रयोग किए जाने वाले पार्ट्स 50 फीसदी स्वदेशी होंगे।
 
इन एमपी को टैंक टी -90 एस/एसके में फिट किया जाएगा जिससे ये टैंक खदानों में जाने पर उन्हें व्यक्तिगत गतिशीलता की सुविधा प्रदान करेंगे।

इससे टैंकों के बेड़ों की गतिशीलता में कई गुना वृद्धि होगी और शत्रु के इलाकों में बिना नुकसान के काफी अदंर तक पहुंचना आसान हो जाएगा।  इस योजना को पूरा होने का लक्ष्य 2027 का रखा गया है। इसके पूरा होने पर सैन्य क्षमता में और इजाफा होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Lockdown Return : आधे भोपाल में रात 8 बजे से Total Lockdown, एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 149 केस