शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi's statement regarding the victim in Rajasthan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (19:02 IST)

आशा है राजस्थान में पीड़िता को जल्द मिलेगा न्याय, दोषियों को मिलेगी सख्त सजा : प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Vadra
Rajasthan News : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर शनिवार को कहा कि आशा है कि पीड़िता को जल्द न्याय मिलेगा और घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलेगी। सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है।
 
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स पर पोस्ट किया, महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित व सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है। राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और इस नृशंस घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलेगी।
 
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में 21 वर्षीय एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार अन्य को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस घटना की विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने आलोचना की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जाकर पीड़ित महिला और उसके परिजनों से मुलाकात की।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
One Nation One Election : 'एक देश-एक चुनाव' के लिए समिति का गठन, रामनाथ कोविंद और अमित शाह, गुलाम नबी आजाद सहित 8 सदस्य हैं शामिल