मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi Tripura BJP wins
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 मार्च 2018 (16:17 IST)

प्रसन्न मोदी ने कहा, शून्य से शिखर पर पहुंचे...

प्रसन्न मोदी ने कहा, शून्य से शिखर पर पहुंचे... - Prime Minister Narendra Modi Tripura BJP wins
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में भाजपा एवं सहयोगियों की ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर इसे असाधारण बताया है। उन्होंने कहा कि यह सामान्य जीत नहीं है, हम शून्य से शिखर पर पहुंचे हैं। 
 
मोदी ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य में बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंग और गुड गवर्नेंस देंगे। उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद शब्द काफी नहीं है। यह हिंसा पर शांति की जीत है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास के एजेंडे और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते हमें यह जीत मिली है। भाजपा और सहयोगी दलों को समर्थन देने के लिए मेघालय और नगालैंड के लोगों का भी उन्होंने शुक्रिया अदा किया। 
ये भी पढ़ें
ताबड़तोड़ गोली मारकर युवक की हत्या....