सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. voting
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 मार्च 2018 (15:29 IST)

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में शनि को होगी मतगणना

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में शनि को होगी मतगणना - voting
सांकेतिक फोटो
अगरतला/कोहिमा/शिलांग। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था।
 
एक्जिट पोल की माने तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी। दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है।
 
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी। त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे। इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी ने किसी कारण से तीनों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पिछले कई घंटे से कार्ति से पूछताछ कर रही है सीबीआई