सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karti Chidambaram
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 मार्च 2018 (15:58 IST)

पिछले कई घंटे से कार्ति से पूछताछ कर रही है सीबीआई

पिछले कई घंटे से कार्ति से पूछताछ कर रही है सीबीआई - Karti Chidambaram
नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी कार्ति चिंदबरम से सीबीआई कई घंटों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के अफसरों ने सुबह 8 बजे से उनसे पूछताछ शुरू कर दी थी।
 
मीडिया खबरों अनुसार लगातार चल रही पूछताछ में सीबीआई सबूत और दस्तावेज कार्ति के सामने लेकर बैठी है। सीबीआई अफसरों ने कार्ति को एफआईपीबी क्लीयरेंस से जुड़े दस्तावेज कार्ति को दिखाए। इसके अलावा उनकी कंपनी चैस मैनेजमेंट लिमिटेड के सिलसिले में भी उनसे पूछताछ की जा रही है।
 
गौरतलब है कि गुरुवार को सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट में कहा था कि कार्ति पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने कार्ति को बड़ा झटका देते हुए उन्हें 6 मार्च तक के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया। हालांकि सीबीआई ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने कार्ति को अपने वकील से सुबह और शाम 1-1 घंटा मिलने की अनुमति दी है।
 
कार्ति के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा था कि उनके मुवक्किल को जेल भेजने की कोई वजह नहीं है। सिंघवी ने कहा कि कस्टडी में लेकर पूछताछ का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि सीबीआई सहयोग करने का दावा कैसे कर सकती है, अगर उन्हें समन जारी ही नहीं किया गया।
 
वहीं, ईडी के वकील ने कहा कि कार्ति चिदंबरम जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं। वकील ने दलील दी कि कार्ति को रिहा किए जाने पर जांच प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। इसके बाद सीबीआई ने कोर्ट के सामने कुछ दस्तावेज भी रखे, जिसके आधार पर बड़ी साजिश की आशंका जाहिर की गई। सीबीआई ने राजनीतिक दबाव की बात को नकारते हुए कहा कि उनके पास कार्ति के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
हाफिज पर बड़ी खबर, जमात-उद-दावा के बैंक अकाउंट सीज