सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Neerav Modi Punjab National Bank
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (18:52 IST)

नीरव मोदी का पीएनबी घोटाले में सीबीआई जांच में सहयोग से इंकार

नीरव मोदी का पीएनबी घोटाले में सीबीआई जांच में सहयोग से इंकार - Neerav Modi Punjab National Bank
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने सीबीआई जांच में सहयोग से इनकार कर दिया है। सीबीआई ने मोदी को दो अरब डॉलर के कथित घोटाले में उसके समक्ष पेश होने को कहा था।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी को ई-मेल के जरिए समन किया गया था, लेकिन उसने ‘विदेश में कामकाज’ होने को वजह बताते हुए पेश होने से मना कर दिया। सीबीआई ने मोदी को निर्देश दिया कि वह जिस देश में है वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करे, जिससे उसकी भारत यात्रा के लिए व्यवस्था की जा सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एयरबैग में समस्या के चलते ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख वाहनों की वापसी