गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi's statement regarding opposition alliance in Telangana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 26 नवंबर 2023 (19:34 IST)

PM मोदी बोले- छत्तीसगढ़, MP और राजस्थान में I.N.D.I.A. गठबंधन का हो जाएगा सफाया

Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi's election rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A.) का सफाया हो जाएगा। इन 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं।
 
तेलंगाना के तूपरान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इन तीन राज्यों में अपने चुनाव प्रचार अभियान को याद किया। उन्होंने कहा, मैंने तीन राज्यों में देखा है कि वहां इंडी अलायंस (इंडिया’ गठबंधन) का सफाया हो जाएगा। वहां की महिलाएं, किसान कांग्रेस पार्टी को उखाड़ फेंकने वाले हैं।
 
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि क्या तेलंगाना को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो लोगों से नहीं मिलते। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हो या बीआरएस, उनकी पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद और खराब कानून व्यवस्था है और वे एक-दूसरे की ‘कार्बन कॉपी’ हैं।
 
उन्होंने कहा, कांग्रेस, केसीआर एक समान, दोनों से रहो सावधान। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
संजय राउत ने सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर दी सफाई, बोले- इजराइल को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था...