• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Six more policemen of Punjab suspended for lapse in security of Prime Minister Modi
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , रविवार, 26 नवंबर 2023 (14:19 IST)

PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला, पंजाब के 6 और पुलिसकर्मी सस्‍पैंड

PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला, पंजाब के 6 और पुलिसकर्मी सस्‍पैंड - Six more policemen of Punjab suspended for lapse in security of Prime Minister Modi
Case of lapse in security of Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनवरी 2022 में पंजाब की यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले में 6 और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के साथ ही इन 6 पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है।
 
राज्य के गृह विभाग के 22 नवंबर के आदेश के अनुसार, दो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों-परसोन सिंह और जगदीश कुमार, निरीक्षक जतिंदर सिंह और बलविंदर सिंह, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह और सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
 
वर्तमान में बठिंडा जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक गुरबिंदर सिंह को शनिवार को निलंबित किया गया था। आदेश के अनुसार, सभी पुलिसकर्मियों को पंजाब सिविल सेवा नियम (सजा और अपील) 1970 की धारा आठ के तहत आरोप पत्र में नामित किया गया है।
 
फिरोजपुर में पांच जनवरी 2022 को प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था, जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौटना पड़ा था और अपनी रैली रद्द करनी पड़ी थी।
 
इस सुरक्षा चूक की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले साल 12 जनवरी को एक समिति नियुक्त की गई थी, जिसने इसके लिए राज्य के कई अधिकारियों को दोषी ठहराया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से इमारत में लगी आग