मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi corruption, NDA government
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 मई 2018 (23:53 IST)

मोदी ने कहा- राजग की एकता ने विपक्षियों को भयभीत किया

मोदी ने कहा- राजग की एकता ने विपक्षियों को भयभीत किया - Prime Minister Narendra Modi corruption, NDA government
कटक / नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने की राजग सरकार की प्रतिबद्धता ने एक मंच पर आए कइयों को भयभीत कर दिया है। मोदी ने अपनी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सही रास्ते पर जा रही है और लोगों ने इस पर अपनी मुहर लगाई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है जिससे जाहिर होता है कि लोगों ने पिछले 4 साल में राजग के कामकाज को सराहा है। मोदी ने राजग के खिलाफ गठजोड़ बना रही विपक्षी पार्टियों का जिक्र करते हुए कि विभिन्न एजेंसियों ने 3,000 छापे मारे और 73,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया। कालाधन के खिलाफ सख्त कानून ने एक मंच पर आने वाले कइयों को भयभीत कर दिया है। राजग सरकार के 4 साल के शासन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग अब मानने लगे हैं कि देश बदल सकता है।

उन्होंने कहा कि देश कुशासन से सुशासन की ओर और कालाधन से जनधन की ओर बढ़ रहा है। लोग अब देख सकते हैं कि सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' उद्देश्य के साथ काम कर रही है। मोदी ने राजग सरकार के कड़े निर्णय लेने में नहीं हिचकिचाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह भ्रमित सरकार नहीं है तथा यह प्रतिबद्ध सरकार है और इसमें सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए आगे बढ़ने की ताकत है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यह हमेशा ही सत्ता के लिए परेशान रहती है। 
 
सरकार के प्रदर्शन पर मोदी ने किया सर्वेक्षण शुरू : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शनिवार को एक सर्वेक्षण की शुरुआत की और लोगों से अपील की कि वे केंद्र की भाजपानीत सरकार के साथ ही सांसदों और विधायकों का उनके निर्वाचन क्षेत्रों में प्रदर्शन का मूल्यांकन करें।
 
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आपकी आवाज मायने रखती है। मुझे बताएं कि आप केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली, उसके प्रयासों और अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के बारे में क्या महसूस करते हैं? नमो एप पर इस सर्वेक्षण में हिस्सा लें।
 
सर्वेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसमें लोगों से उनके राज्य और निर्वाचन क्षेत्र के 3 सबसे लोकप्रिय भाजपा नेताओं का नाम बताने और उनकी उपलब्धता, ईमानदारी, विनम्रता और लोकप्रियता के आधार पर उनका मूल्यांकन करने को कहा गया है।
 
सूत्रों ने बताया कि एप पर मौजूद यह सर्वेक्षण लोगों को केंद्र सरकार के प्रदर्शन और उसकी महत्वपूर्ण योजनाओं का मूल्यांकन करने की सुविधा देता है तथा सरकार के बारे में लोगों की राय जानने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
 
सूत्रों ने बताया कि यह सर्वेक्षण लोगों को उनके सांसदों और विधायकों के कार्यों का मूल्यांकन करने के साथ ही मतदान के दौरान उनके द्वारा ध्यान दी जाने वाली मुख्य बातों को सूचीबद्ध करने का भी मौका देता है, साथ ही प्रतिभागी उनके मतदान क्षेत्र में मिलने वाली जनसुविधाएं और ढांचागत निर्माणों की स्थिति का भी मूल्यांकन कर सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की तैयारी के लिहाज से यह सर्वेक्षण खास महत्व रखता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीबीएसई के 12वीं के नतीजों में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी अव्वल