रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vladimir Putin, Narendra Modi, Meeting
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मई 2018 (08:45 IST)

रूस के लिए रवाना प्रधानमंत्री मोदी, इन मुद्दों पर पुतिन से करेंगे बात

President Vladimir Putin
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। व्लादिमीर पुतिन ने दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के महज दो हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री मोदी को अनौपचारिक मुलाकात का न्योता दिया था। रूस के सोचि में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच यह मुलाकात कई मायनों में अलग होने की संभावना है।


यहां दोनों नेताओं की अनौपचारिक शिखर बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने पर खास तौर पर चर्चा होगी।

रूस यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी प्रस्तावित बातचीत से भारत और रूस के बीच 'विशेष और विशेषाधिकार युक्त' रणनीतिक भागीदारी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें
रेलवे में निकलीं हजारों नौकरियां, ऐसे करें एप्लाई