बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi will attend the convocation ceremony of Visva Bharati
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (21:41 IST)

विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

Narendra Modi
सूरी (पश्चिम बंगाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है कि केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल विश्व भारती के ‘रेक्टर’ भी हैं।

दीक्षांत समारोह सुबह 9.30 बजे शांति निकेतन परिसर के आम्र कुंज में शुरू होगा और ढाई घंटे तक चलेगा। समारोह में सीमित संख्या में छात्र भी मौजूद रहेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रेमी संग भागी दुल्हन, दूल्हे ने दुल्हन की नाबालिग बहन से रचाया ब्याह