सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. President Ramnath Kovind, security, Bangalore tour
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (20:13 IST)

सपेरों ने की राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा

सपेरों ने की राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा - President Ramnath Kovind, security, Bangalore tour
बेंगलुरु। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन हां, यह सच है कि अपने पहले दौरे के दौरान यहां आए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में सपेरों की टीम को भी लगाया गया है। यही कारण रहा कि यहां सांपों से परेशान एचएएल एयरपोर्ट पर राष्‍ट्रपति की सुरक्षा में सपेरे भी तैनात रहे। 
 
खबरों के मुताबिक, राष्‍ट्रपति बनने के बाद बेंगलुरु के अपने पहले दौरे पर यहां कर्नाटक विधानसभा के 60वें स्‍थापना दिवस पर भाग लेने आए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में पूरे समय दो जानकार सपेरे तैनात रहे। टीम के सदस्‍य मोहन कुमार ने बताया कि दो दिनों में हालांकि सांपों से संबंधित कोई परेशानी नहीं हुई। 
 
एचएएल एयरपोर्ट के पुलिस इंस्‍पेक्‍टर ने बीबीएमपी जॉइंट कमिश्‍नर को पत्र लिखकर राष्‍ट्रपति के दौरे के लिए सपेरों की एक टीम मांगी थी। हालांकि एयरपोर्ट पर एक टीम हमेशा रहती है, जो जानवरों और पक्षियों की समस्‍या से निपटती है।
ये भी पढ़ें
मुंबई में बांद्रा स्टेशन के बाहर भीषण आग