मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pranab Mukharjee health bulletin
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (13:52 IST)

प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं, हालत स्थिर

प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं, हालत स्थिर - Pranab Mukharjee health bulletin
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी।

84 वर्षीय मुखर्जी का उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है। मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। उन्हें कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी।

डॉक्टरों ने बताया कि इसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह तक कोई बदलाव नहीं आया है। वह गहरे कोमा में हैं और अभी वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत स्थिर है।‘ मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में Corona के 697 नए मामले, 6 और लोगों की मौत