गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel prices
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अगस्त 2020 (10:12 IST)

पेट्रोल लगातार चौथे दिन हुआ महंगा, जानिए 4 महानगरों में क्‍या हैं भाव...

पेट्रोल लगातार चौथे दिन हुआ महंगा, जानिए 4 महानगरों में क्‍या हैं भाव... - Petrol and diesel prices
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी जारी है। पेट्रोल की कीमतों में आज लगातार चौथे दिन वृद्धि हुई जबकि डीजल की कीमत लगातार 23वें दिन स्थिर रही। पेट्रोल के दाम आज रविवार को 14 से 16 पैसे तक बढ़ाए गए हैं। पिछले रविवार से आज तक पेट्रोल 1 रुपए से अधिक महंगा हो गया है, हालांकि डीजल के दाम पिछले 22 दिन से स्थिर हैं।

पिछले महीने पेट्रोल के दाम स्थिर थे। जुलाई महीने में डीजल के दाम 10 बार बढ़ाए गए थे। दिल्ली में आज 23 अगस्त को पेट्रोल की कीमत 14 पैसे बढ़कर 81.49 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल कल के भाव 73.56 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़कर 88.16 रुपए और डीजल के दाम 80.11 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे बढ़कर 83.01 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल कल के भाव 77.06 रुपए प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 12 पैसे बढ़कर 84.52 रुपए प्रति लीटर हो गए, जबकि डीजल कल के भाव 78.86 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 84.14 रुपए प्रति लीटर वहीं डीजल कल के भाव 77.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
उल्‍लेखनीय है कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,993 नए मामले