मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prakash Javadekar counter attack on Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (12:11 IST)

जावड़ेकर का राहुल गांधी पर पलटवार, गिनाईं 6 माह की उपलब्धियां

जावड़ेकर का राहुल गांधी पर पलटवार, गिनाईं 6 माह की उपलब्धियां - Prakash Javadekar counter attack on Rahul Gandhi
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बीच आज ट्विटर पर एक दिलचस्प जंग देखने को मिली। जावेड़कर ने राहुल पर पलटवार करते हुए उनकी 6 साल की उपलब्धियां गिनाई।
 
आज सुबह राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए तंज कसा था। अब भाजपा ने भी पलटवार करते हुए राहुल की उपलब्धियां गिनाईं है। इनमें शाहीन बाग से लेकर राजस्थान की लड़ाई तक शामिल है।
 
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर किया कि राहुल गांधी जी अपने पिछले 6 महीने की उपलब्धियों पर आप भी ध्यान दें.. फरवरी: शाहीन बाग और दंगे, मार्च: ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश को गंवाना, अप्रैल: प्रवासी मजदूरों को उकसाना, मई: कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून: चीन का बचाव करना, जुलाई: राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर।
 
उल्लेखनीय है कि राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।'

ये भी पढ़ें
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में घर-घर राशन योजना को मंजूरी