गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pradhan Mantri Suryodaya Yojana Prime Minister Narendra Modi
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2024 (19:32 IST)

अयोध्या से लौटने के बाद PM मोदी ने सूर्य से जुड़ी योजना का किया ऐलान

अयोध्या से लौटने के बाद PM  मोदी ने सूर्य से जुड़ी योजना का किया ऐलान - Pradhan Mantri Suryodaya Yojana Prime Minister Narendra Modi
Pradhan Mantri Suryodaya Yojana : अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई योजना का ऐलान किया। योजना की जानकारी उन्होंने एक्स पर दी। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान मोदी ने किया। उन्होंने लिखा कि 1 करोड़ घरों पर सोलर सिस्टम का लक्ष्य। पीएम ने लिखा कि मेरा संकल्प और प्रशस्त हुआ। उन्होंने लिखा कि हर घर की छत पर सोलर सिस्टम हो।  
 
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
 
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। 
इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। 

भारत नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। सरकार ने 2070 तक कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि में शून्य करने की भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिये नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित कर रही है। सरकार 2030 तक देश में कुल बिजली उत्पादन क्षमता का 65 प्रतिशत नवीकरणीय स्रोतों से हासिल करने का लक्ष्य रखा है।Edited By : Sudhir Sharma